CBSE Board Exams 2020:15 July तक CBSE रिजल्ट,समझिए कैंसिल एग्जाम की मार्किंग स्कीम | वनइंडिया हिंदी

2020-06-26 1,254

The Supreme Court has canceled the examination of CBSE-ICSE, during which the CBSE board issued a notification in the form of its affidavit, which has been approved by the court. It has been said that the results of both the boards will be released by July. Let me tell you how and when the result can be declared.

सुप्रीम कोर्ट ने CBSE-ICSE की परीक्षा को रद्द कर दिया है.इस दौरान CBSE बोर्ड ने अपने हलफनाम के तौर पर नोटिफिकेशन जारी किया, जिसे कोर्ट ने मंजूर कर लिया है. वहीं बताया गया है दोनों बोर्ड के रिजल्ट जुलाई तक जारी कर दिए जाएंगे. आईए आपको बताते हैं कि कैसे और कब रिजल्ट घोषित किया जा सकता है।

#CBSEBoardExams2020 #CBSEResults2020